How To Create Blog In HINDI
Hello Friends,क्या आप भी अपना एक Blog बनाना चाहते हैं? परन्तु नहीं जानते कि इसे फ्री में कैसे बनाया जाता है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. मैं अपने इस पोस्ट "How to create Blog for free In Hindi?" में आज आपलोगों को यही बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपना एक फ्री वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि ये उतना ही आसान है जितना कि एक Facebook या Gmail Idबनाना.
ऐसे में हम सब कैसे पीछे रह सकते हैं क्या अपना एक ब्लॉग नहीं बना सकते?
आपको जानकर या आश्चर्य होगा कि जहाँ आप इससे अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर पाएंगे वहीं इससे पैसे कमाने की संभाबना भी मौजूद है.
मैं आपको ये बताते चलूँ की पुरे भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो अपने वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से लाखों रूपये कमा रहे हैं. है न मजेदार?
सबसे बड़ी बात ये है की वेबसाइट या ब्लॉग बनाना न तो जटिल है और न हीं ज्यादा खर्चीला. बस जरुरत है थोड़े समय का जो आप आसानी से निकाल सकते हैं अगर आप वास्तव में अपना कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं.
वैसे तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे Option हैं आपके पास, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तथा उपयोग करना आसान है Blogger(Blogspot) जो Google अधिकृत है और ये इसके अन्य की तरह बिलकुल फ्री सेवा है. अब मुझे लगता है कि आप भी इस फ्री सेवा का लाभ जरुर उठाना चाहते होंगे.
जी हाँ अगर आप चाहते हैं कि आपके अपने द्वारा लिखी गई कोई पोस्ट (कहानी, जोक्स, Tricks, Information, News इत्यादि) से लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं तो वास्तव में आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पूरी दुनिया का मनोरंजन कर सकते हैं साथ में आप अपना भी. ये न सिर्फ आपके कला को पूरी दुनिया में पहुंचाएगा बल्कि आपको Internet की दुनिया में एक अलग और अनोखा पहचान भी दिलवाएगा.
Business ke liye parchar.
जी हाँ अगर आप चाहते हैं कि आपके अपने द्वारा लिखी गई कोई पोस्ट (कहानी, जोक्स, Tricks, Information, News इत्यादि) से लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं तो वास्तव में आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पूरी दुनिया का मनोरंजन कर सकते हैं साथ में आप अपना भी. ये न सिर्फ आपके कला को पूरी दुनिया में पहुंचाएगा बल्कि आपको Internet की दुनिया में एक अलग और अनोखा पहचान भी दिलवाएगा.
पैसे कमाने के लिए
ब्लॉग की सबसे बड़ी खूबी है कि हम इससे पैसे कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कैसे ? मैं इसके बारे में भी बताऊंगा लेकिन इसके पहले जरुरी है कि आपके पास एक अपना ब्लॉग या वेबसाइट हो और उसे पढने बाले ढेर सारे पाठक.अब जरा सोचिये कि Newspaper या Television बाले पैसे कैसे कमाते हैं. सीधा सा जवाब है विज्ञापन दिखाकर या देकर. यहाँ भी वही करना होता है अर्थात आपको विज्ञापन दिखाने होंगे अपने ब्लॉग पर जो की आपके Google Adsense के द्वारा दिए जाते हैं और बदले में आपको पैसे मिलते हैं. है न मजेदार.
सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावे और भी साधन हैं जैसे कि आप अपने किसी सामान को online बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं बस जुड़े रहिये हमारे साथ और ढेर सारे Hindi Tricks, Tricks in Hindi के लिए.
#1 Blogger.Com पर Sign Up करें
सबसे पहले आप ब्लॉगर पर क्लिक करें तथा अपने Google Account( Gmail Id ) से लॉग इन करें. अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो आप इसे फ्री में बना सकते हैं बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें. आपसे सबसे पहले पूछा जायेगा कि आप Blogger Profileरखना चाहते हैं या Google+ Profile. मैं आपको Google+ Profile बनाने की सलाह दूंगा. हालाँकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप दोनों में से कोई अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं. इसके बाद New Blog पर क्लिक करें.
#2 अपने वेबसाइट या ब्लॉग का नाम दें तथा Domain सलेक्ट करें
ब्लॉग का नाम आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी रख सकते हैं जो कि आपके ब्लॉग को सही सही दर्शाता हो. जैसे हमारे ब्लॉग का नाम "Hindi Tech Tricks" है क्योंकि ये पुर्णतः Hindi Tricks या Tricks in Hindi के लिए बनायीं गई है.
अब वहां पर दुसरे नंबर में आपको Domain Name चुनना है Domain Name का मतलब है आपके ब्लॉग का पता जैसे हमारा Domain Name " Jitender Blog है उसी तरह आप वहां पर चुन सकते हो लेकिन वहां आपको Sub Domain मिलेगा अर्थात आपका Domain { yourblogname.blospot.com } होगा.
लेकिन आप इसमें Custom Domain { www.yourblogname.com } भी सेट करना चाहें तो आप बाद में आसानी से कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको Domain प्रदाता को कुछ पैसे देने होंगे जो प्रत्येक वर्ष आपको देना होगा. मैं Domain खरीदने तथा इसे अपने वेबसाइट में सेट करने के लिया जल्द ही एक पोस्ट Publish करूँगा.
#3 टेम्पलेट चुनें
इसके बाद आपको टेम्पलेट चुनना होगा अर्थात अपने ब्लॉग को आप कैसा दिखाना चाहते हैं वो आप टेम्प्लेट चुनकर कर सकते हैं. इसके लिए ब्लॉगर में कुछ टेम्पलेट उपलब्ध हैं इसके अलावे आप दुसरे website जो फ्री में अच्छे अच्छे टेम्पलेट प्रदान करते हैं उनसे भी डाउनलोड कर आप अपने ब्लॉग में Upload कर सकते हैं.
इसके बाद भी आप इसमें बहुत सारे परिवर्तन कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग Attractive दिखे. क्योंकि First Impression is Last Impression. लेकिन इसे इतना Serious मत लीजिये इसे आप बाद में भी Change कर सकते हैं.
टेम्प्लेट चुनने ने के बाद "Create the Blog" पर क्लिक करें और आपका ब्लॉग तैयार है. Template से संबंधीत एक पोस्ट जल्द ही "Jitender Blog" पर Publish होगा.
#4 आपका पहला पोस्ट
ब्लॉग बनने के बाद आप सबसे पहले इसके Dashboard पर रहेंगे. यहाँ से आप Settings में जाकर अपनी इच्छा अनुसार कुछ और जरुरी बदलाब कर सकते हैं .
इसके बाद आप अपना पहला पोस्ट लिखने के लिए तैयार होंगे. तो इसके लिए आपको क्लिक करना होगा Post > New Post. और अब आप अपना पोस्ट लिख सकते हैं. इसे लिखने के बाद Publish पर क्लिक कर दें.
लेकिन इससे पहले मैं आपको सलाह देना चाहूँगा कि अपना Post Publish करने से पहले कुछ Page बना लें. जैसे कि "About Us" "Contact Us" इत्यादि ऐसा करने से आपके ब्लॉग के पाठक आपके बारे में जान पाएंगे और जरुरत पड़ने पर आपसे संपर्क कर सकते हैं.
#5 पैसे कमाना शुरू करें
अब अगर आप अपना वेबसाइट या ब्लॉग बन चुके है और इसे पढने बाले ढेर सारे पाठक हैं तो आप निश्चित रूप से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको जाना होगा Settings > Earnings और वहां पर आपको Google Adsence के लिए Sign Up करना होगा.
लेकिंन ऐसा करने से पहले आप ये ध्यान रखें कि आपके ब्लॉग को पढने बाले ढेर सारे पाठक हैं और अपने से लिखे हुए Content पब्लिश करते हैं तभी आपका Google Adsence अकाउंट Approve होगा.
लेकिन अगर ये सब करने के बाद भी आपके Google Adsence अकाउंट Approve नहीं हुआ है तो चिंता मत कीजिये ब्लॉग से कमाने के और भी तरीके हैं जो मैं आपको अपनी आगे के पोस्ट में देता रहूँगा. बस जुड़े रहिये हमारे साथ.
Iss tarah aap bhi blog banakar paise kama saktey Hai....dhanyewad.
Jai Hind...........vandey Matram....
Post a Comment